शिशु की मालिश के लिए बेस्ट तेल :

शिशु की मालिश के लिए बेस्ट तेल – शिशु की मालिश करने से शिशु बहुत एक्टिव रहता है |आईये जानते हैं की किन 5 तेलों से करें शिशु की मालिश!

शिशु की मालिश के लिए बेस्ट तेल

शिशु के स्वस्थ शरीर के लिए मालिश बहुत जरुरी है |मालिश से शिशु की हड्डियाँ मजबूत होती है , शिशु की ग्रोथ अच्छी होती है |,और शिशु एक्टिव रहता है |अपने शिशु की मालिश सभी माएं करती है,लेकिन शिशु की मालिश के लिए सही तेल कौन सा है ,इसका चुनाव करना बहुत जरुरी है |बाजार में शिशु की मालिश के लिए बहुत से तेल मिलते है ये तेल कई तरह के केमिकल्स और टाक्सिंस से भरे होते है |ये तेल बच्चे के स्किन को नुक्सान पहुचाते है | इसलिए शिशु की मसाज के लिए सही तेल का चुनाव करना बहुत जरुरी है |आईये जानते है इन तेलों के बारे में!

website : https://kalyanseva.com/

नारियल तेल

शिशु की मालिश के लिए बेस्ट तेल

शिशु के लिए नारियल का तेल बहुत फायदेमंद होता है |नारियल तेल शिशु के शरीर के दर्द और अकडन को दूर करने में मदद करता है|नारियल का तेल शिशु की त्वचा को भरपूर पोषण देता है|शिशु के हड्डियों के मजबूती के लिए नारियल तेल बहुत फायदेमंद है |नारियल के तेल को बालों में लगाने से बाल काले और घने होते हैं |शिशु की मालिश के लिए बेस्ट तेल!

बादाम तेल

शिशु की मालिश के लिए बेस्ट तेल

शिशु की मालिश के लिए बादाम का तेल काफी अच्छा माना जाता है |बादाम के तेल से शिशु का रंग गोरा होता है|शिशु के सर में अगर बाल कम होते है तो बादाम के तेल से जल्दी उगते है ,बादाम तेल से बाल काले और घने होते है |बादाम के तेल में विटामिन E प्रचुर मात्र में पाया जाता है ,जो शिशु के मांसपेशियों और हड्डियों को भी मजबूत बनाता है |बादाम के तेल से नियमित मालिश करने से सम्पूर्ण विकास होता है |शिशु की मालिश के लिए बेस्ट तेल!

जैतून तेल

शिशु की मालिश के लिए बेस्ट तेल

शिशु के लिए जैतून का तेल बहुत फायदेमंद होता है |शिशु की हड्डियों के मजबूती के लिए जैतून के तेल से मालिश करना चाहिए |जैतून के तेल में एंटीओक्सिडेंट प्रचुर मात्र में पाया जाता है ,जो शिशु को एक्टिव बनाने में मदद करता है शरीर के विकास के लिए जैतून के तेल से नियमित मालिश करना चाहिए |शिशु की मालिश के लिए बेस्ट तेल!

तिल तेल

शिशु की मालिश के लिए बेस्ट तेल

तिल तेल शिशु की मालिश के लिए बहुत फायदेमंद होता है |तिल के तेल से मालिश करने से शिशु की त्वचा को पोषण मिलता ह|तिल का तेल शिशु के ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा करता है |इस तेल में विटामिन B ,विटामिन E, प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो शिशु के रंग को गोरा करता है | शिशु की मालिश तिल के तेल से करने से इन्फेक्शन का खतरा कम होता है |शिशु की मालिश के लिए बेस्ट तेल!

सरसों तेल

शिशु की मालिश के लिए बेस्ट तेल

सरसों के तेल से शिशु की मालिश बरसों से की जा रही है . आज भी बहुत लोग अपने शिशु की मालिश सरसों के तेल से करते है . सरसों का तेल बच्चो की मांशपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनाता है इस तेल से मालिश करने से शिशु को गर्माहट मिलती है |यह तेल सर्दियों में शिशु को सर्दी होने से बचाता है |शिशु के सिर में सरसों का तेल लगाने से बाल काले और जल्दी उगते है |शिशु की मालिश के लिए बेस्ट तेल!

इन सभी तेलों से शिशु की मालिश की जा सकती है ,शिशु की मालिश दिन में 2,3 बार की जा सकती है ;ध्यान रखें की जब भी कोई नया तेल शिशु के शरीर में लगाये तो उससे पहले थोडा सा तेल शिशु के स्किन पर लगा क्र टेस्ट जरुर करें अगर डॉक्टर सलाह पर कोई तेल का स्तेमाल शिशु पर क्र रहे हों तो उसी तेल का स्तेमाल करते रहें! शिशु की मालिश के लिए बेस्ट तेल!

Leave a comment