महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था

महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था- महात्मा गाँधी की जीवनी ,जीवन परिचय ,निबंध (जन्म, मृत्यु,हत्या,)

महात्मा गांधी का जन्म कब और कहा हुआ था -आज हम इस पोस्ट में महात्मा गाँधी के जीवन के बारे में जानेगे |इस पोस्ट से आपको बहुत सारी जानकारी मिलेगी की किस तरह महात्मा गाँधी ने कितना संघर्ष किया और अंग्रेजों की गुलामी से हमे अजाद कराया |वर्मा हम आज भी अंग्रेजों के यहाँ गुलामी कर रहे होते|

महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था

महात्मा गाँधी की जीवनी :(Mahtma Gandhi Ki Jivani)

महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर जिला में हुआ था |इनकी माता का नाम पुतलीबाई था तथा पिता का नाम करमचंद गाँधी था |महात्मा गाँधी की शादी बचपन में ही कर दी गयी थी |जब महात्मा गांधी की शादी हुई तब उनकी उम्र 13 वर्ष की थी| गांधीजी के चार बच्चे थे ,हरिलाल,,मणिलाल रामदास ,और देवदास , उनकी एक पुत्र थी जिसका नाम राजकुमारी अमृत था|

गांधी जी का धर्म हिंदू था और वह गुजराती थे| उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत सारे नाम प्राप्त किए जैसे के, राष्ट्रपिता बापू महात्मा गांधी|इनका असली नाम मोहनदास करमचंद गांधी था |आजादी के बाद 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर गांधी जी की हत्या कर दी थी|महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था

महात्मा गान्धिन का जीवन परिचय: (Mahatma Gandhi Ka Jivan Parichay )

महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था
गाँधी जी का पूरा नाम-मोहनदास करमचंद गाँधी
गांधी जी को किन नमो से पुकारते है राष्ट्रपिता, बापू,महात्मा,गाँधी
जन्म 2 अक्टूबर ,1869
जन्म स्थान पोरबंदर, गुजरात
माता का नाम पुतली बाई
पिता का नाम करमचंद गाँधी
विवाह मई 1983
पत्नी कस्तूरबा माखनजी
शिक्षा बैरिस्टर 1891
महात्मा गांधी के बेटों का नाम हरिलाल,मणिलाल रामदास, देवदास
महात्मा गाँधी की बेटी का नाम राजकुमारी अमृत था
निधन 30 जनवरी 1948
निधन कैसे हुआ नाथूराम गोडसे ने गाँधी जी को गोली मारकर उनकी हत्या करदी थी|
महात्मा गाँधी की जीवनी :महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था
महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था

महात्मा गाँधी को इतनी बड़ी उपाधि कैसे मिली क्यूँ मिली . इसका यही कारन है की इन्होने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई |और शांति पूर्वक अंग्रेजों को यहां से भगाए और आजादी को पाई इस आजादी के लिए उन्होंने बहुत कुछ खोया है , इस स्वतंत्रता संग्राम में बहुत से सेनानी सम्मिलित थे ,

जैसे कि चंद्रशेखर आजाद ,भगत सिंह यह सब झगड़ालू किस्म के खून खराबा करने के सिद्धांत वादी सेनानी थे |लेकिन महात्मा गांधी को यह पसंद नही था वह शांति पूर्वक तरीके से चल कर देश की आजादी चाहते थे |महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था|

गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर नामक गांव में हुआ था| उनकी माता का नाम पुतलीबाई तथा पिता का नाम करमचंद गांधी था| गांधीजी के बचपन का नाम मोहनदास करमचंद गांधी था |उन्होंने अपनी शुरुआत की पढ़ाई भावनगर के समलदास कॉलेज में की,इसके पश्चात वह लंदन चले गए | लन्दन में बैरिस्टर की पढाई कर वह वापस लौट आये |15 अगस्त पर निबंध हिंदी में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें :

वापस लौटने के पश्चात वह साउथ अफ्रीका ,दक्षिण साउथ अफ्रीका में जाकर वहां अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत की| इसके पश्चात 1894 में वह भारत लौटे | 1916 और 1920 में कांग्रेस लीडर बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु हो जाती है| इसके पश्चात गांधी जी को आगे का मार्ग दर्शन के लिए चुना जाता है|1914 से लेकर 1919 तक प्रथम विश्व युद्ध हुआ, जिसमें गांधी जी ने ब्रिटिश सरकार को शर पुरवा का सहयोग दिया|महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था|

लेकिन इस सहयोग के बदले गांधी जी को आजादी चाहिए थी|लेकिन अंग्रेजों ने ऐसा नहीं किया उन्होंने गांधी को आजादी नहीं थी |वह अपने वादे के मुताबिक बदल गए | तब गाँधी जी ने आजादी के लिए बहुत सारे आन्दोलन चलाए |और बहुत संघर्ष किए उन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी आन्दोलन में बिता दी |जब तक भारत को आजादी नही मिली तब तक वह आन्दोलन करते रहे |महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था|

website: https://kalyanseva.com/

गाँधी जी के कुछ आन्दोलन निचे दी गये है :

  • 1920 में असहयोग आन्दोलन
  • 1930 में अवज्ञा आन्दोलन
  • 1942 में भारत छोडो आन्दोलन

भारत छोड़ो आन्दोलन करने के पश्चातअंग्रेज भारत से चले गये|इनसब आंदोलनों के पश्चात् गाँधी जी ने भारत को आजादी दिलाई |इसलिए गंध जी को भारत का राष्ट्रपिता कहा जाता है |अगर कोई पूछे भारत का राष्ट्रपिता कौन है तो आप कहना महात्मा गंधी |महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था|

महात्मा गाँधी जी की पुस्तकें :

  • हिन्द स्वराज सन 1909 में
महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था
  • ग्राम स्वराज
महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था
  • दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह 1924 में
महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था
  • मेरे सपनों का भारत
महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था
  • रचनात्मक कार्यक्रम इसका अर्थ और स्थान
  • सत्य के साथ मेरे प्रयोग एक “आत्मकथा “
महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था

गाँधी जी ने कई सारी पुस्तकें लिखी है |इन पुस्तकों से आप महात्मा गाँधी के बारे में और जान सकते है |महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था|

सारांश : आज हमने महात्मा गाँधी जी के जीवन के बारे में बहुत कुछ जाना और समझा की महात्मा गाँधी ने भारत स्वतंत्रता के लिए कितना संघर्ष किया है |महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहा हुआ था|

प्रदोष व्रत कब है लिस्ट 2023

Leave a comment