
बहुला चौथ कब है -व्रत पूजा,विधि, कथा – सावन महीने में कई त्यौहार आते है उनमे से एक बहुलाचौथ है| जिनका हम पूजन विधि, विधान से करते है |सावन में एक त्यौहार बहुला चौथ है जिसे चतुर्थी भी कहते है |इसे गुजरात के लोग बोल चौथ भी कहते है .2023 में रक्षाबंधन कब है |जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
जबकि मध्यप्रदेश में इसे बहुला चौथ के नाम से जाना जाता है |चतुर्थी गणेश जी के नाम से जानी जाती है, लेकिन इस चौथ को कृष्ण चतुर्थी के नाम से जानते है|यह त्योहार मुख्यतः किसानो के द्वारा किया है |इस दिन किसान मुख्या रूप से अपने गाय,बैल की पूजा करते है |
प्रदोष व्रत कब है2023 लिस्ट : जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
किसानो के जीवन में उनके पशुओं का बहुत महत्त्व होता है|वे अपने पशुओं के द्वारा आपनी खेती करते है |ये गाय और उसके बछड़े के कल्याण के लिए ये दिन मनाया जाता है |बहुला चौथ कब है |
बहुला चौथ कब मनाया जाता है :
बहुलाचौथ/बोल चौथ सावन माह के कृष्ण पक्ष के चौथे दिन मनाया जाता है |यह हलछट के दो दिन पहले मनाया जाता है|इस साल 2023 में 3 सितम्बर 2023 को है |नागपंचमी कब है 2023 |के बारे में यहाँ पढ़े.बहुला चौथ कब है |
बहुला चौथ मुहूर्त (Bhula Cauth Muhuart ):
चतुर्थी शुरू | 2 सितम्बर रात 08 :50 से |
चतुर्थी समाप्त | 3 सितम्बर रात 06 :25 तक |
बहुला चौथ का महत्त्व :
बहुला चौथ /बोल चौथ मुख्य रूप से गुजरात के किसान समुदायों द्वारा मनाया जाता है |बहुला चौथ का त्यौहार मुख्यरूप से भगवान् कृष्ण के अनुयायी मनाते है |इस दिन गाय, बछड़े , बैल की पूजा की जाती है| भगवान् कृष्ण को गाय बहुत प्रिय थी| वो गाय चराते थे ,वो गाय को माँ के रूप में पूजते थे |बहुला चौथ कब है |
बहुला चौथ मनाने का तरीका (Bahula Chauth Celebration )-

गुजरात में बहुला चौथ /बोल चौथ के दिन व्रत रखा जाता है , इस दिन किसान समुदाय के परिवार के सभी सदस्य इस व्रत को रखते है |और अपने पशुओं की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करते है |
मध्य प्रदेश में बहुला चौथ मानाने का कुछ अलग तरीका है – बहुला चौथ के दिन घर की महिलाऐं व्रत रखती है और संतान प्राप्ति और संकट के निदान के लिए भगवन कृष्ण से प्रार्थना करती है |औरतें अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए भी ये व्रत रखती है |साथ ही पुरे परिवार की समृद्धि की प्रार्थना करती है |बहुला चौथ कब है |
website : https://kalyanseva.com/
बहुला चौथ की पूजा विधि (Bahula Chauth Pooja Vidhi )-
- इस दिन पूरा दिन व्रत रहा जाता है फिर शाम को व्रत खोला जाता है
- बहुला चौथ के दिन मिटटी के गाय और बछडा बनाकर पूजा की जाती है . कुछ लोग सोने के गाय, बछडा बनवा कर पूजा करते है |
- शाम को सूर्यास्त के बाद गाय , और बछड़े की पूजा की जाती है साथ की गणेश भगवान् और श्री कृष्ण की पूजा की जाती है |
- कुछ लोग ज्वार एवं बाजरा से बनी वास्तु का भोग चढ़ाते है और उसी को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते है |
- पूजा के बाद बहुला चौथ की कथा सुनी जाती है |
- बहुल्गुबहुला चौथ की कथा जरात में बहुला चौथ के व्रत के दिन शाम का भोजन खुले आसमान के नीचे बनता है, वही पर सब बैठकर भोजन करते है |
- मध्यप्रदेश में बहुला चौथ के व्रत वके दिन औरतें उड़द की दाल से बनने वाले बड़े का सेवन किया जाता है . व्रत के दिन औरतें इसी उड़द दाल से बना भोग ग्रहण करती है |
- बहुला चौथ के दिन दूध से बनी चीजें जैसे, मिठाई, चाय, काफी, दही, खाना मन रहता है |
- जो इस व्रत को करता है उसे संतान की प्राप्ति होती है साथ ही संकट से मुक्ति मिलती है . और उसे धन- ऐश्वर्य मिलता है |
- पूजा ,कथा के बाद मिटटी से बने गाय, बछड़े को किसी नदी , या तालाब में विसर्जन कर दिया जाता है |बहुला चौथ कब है |
बहुला चौथ की कथा (Bahula Chauth Vrat Katha)–

जब विष्णु भगवान कृष्ण रूप में धरती में आए .तब उनकी बाल लीलाएं सभी देवी देवताओं को बहुत भाती थी| गोपियों के साथ उनकी रासलीला हो या माखन चोरी कर खाना हो |इन सभी बातों से वे सबका मन मोह लेते थे| कृष्ण जी की बाल लीलाओं को देखने के लिए कामधेनु जात की गाय ने बहुला के रूप में नंद की गौशाला में प्रवेश का लिया | कृष्ण भगवान को यह कामधेनु गाय बहुत प्रिय थी|बहुला का एक बछड़ा भी था जब बहुला चरने जाती तो उसका बछड़ा उसे बहुत याद करता था | बहुला चौथ कब है
एक दिन बहुला चरने के लिए जंगल गई और वह चरते-चरते बहुत दूर चली गई |और एक शेर के पास जा पहुंची| शेर बहुला को देखकर बहुत खुश हुआ |और उसे अपना शिकार बनाने के लिए सोचने लगा| बहुला बहुत डर गई फिर उसे घर में बंधे अपने बछड़े का ख्याल आने लगा|
जैसे ही शेर आगे बढ़ा उसको खाने के लिए , तभी बहुला बोली अभी मुझे मत खाओ, घर में मेरा बछड़ा भूखा है मैं उसे दूध पिला कर वापस आ जाऊंगी| मुझे अपना शिकार बना लेना फिर, यह सब सुनकर शेर हंसने लगा| और कहने लगा मैं तुम्हारी बात पर कैसे विश्वास करूं |बहुला ने उसे विश्वास दिलाया और कहा कि वह वापस जरूर आएगी|बहुला चौथ कब है |
बहुला वापस गौशाला जाकर बछड़े को दूध पिलाती है |और बहुत प्यार करती है और उसे वहां छोड़कर वापस जंगल में शेर के पास चली जाती है | शेर उसे देख कर हैरान हो जाता है|दरअसल शेर के रूप में भगवान् श्री कृष्ण थे जो बहुला की परीक्षा ले रहे थे |
कृष्ण भगवान अपने वास्तविक रूप में आते हैं और वो कहते हैं कि मैं तुमसे बहुत प्रसन्न हूं तुम अपनी परीक्षा में सफल हुई | समस्त मानव जाति द्वारा सावन महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को तुम्हारी पूजा अर्चना की जाएगी | समस्त जाती तुम्हे गौमाता कहकर बुलाएगी |भगवन श्री ने कहा की जो भी यह व्रत रखेगा उसे संतान सुख मिलेगा तथा सुख, समृद्धि, धन , ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी|बहुला चौथ कब है |
बहुला चौथ का व्रत सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है |इस समय मानसून रहता है , बारिश अत्यधिक होती है |इस त्यौहार के द्वारा सभी पशुओं की सुरक्षा की प्रार्थना की जाती है |पशु अधिक बढ़ और बारिश से सुरक्षित रह सकें |हमारा देश कृषि प्रधान है |देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में पशुओं का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है |बहुला चौथ कब है |
यहाँ भी पढ़े:सावन सोमवार व्रत कथा इन हिंदी
शाम को शिवलिंग पर जल चढाना चाहिए या नहीं