
आरती कुंज बिहारी की :कुंज बिहारी जी की आरती गाने की महिमा असीम है और इसके गुणगान करने से आनंद ओए समृद्धि की अनुभूति होती है | यह आरती समस्त भक्तों को धार्मिकता, अध्यात्मिकता और सामर्थ्य की अनुभूति कराती है| यहाँ कुछ महत्त्व पूर्ण मान्यताएं है जो कुंज बिहारी जी की आरती की महिमा को व्यक्त करती है.
दिव्य रूप : कुंज बिहारी जी की आरती उनके दिव्य और मोहक रूप की महिमा को प्रकट करते है |इस आरती के द्वारा भक्त उनके सम्पूर्ण रूप का आनंद और भक्ति से मोहित होते हैं |आरती कुंज बिहारी की|
लीलामय विभूति :आरती गाने के द्वारा कुंज बिहारी जी की लीलामय विभूति और अद्भुत कार्यों की महिमा प्रकट होती है |यह आरती उनकी ख़ुशी ,सुख विजय और संचार की भावना को प्रकट करती है |
प्रेम की भावना :कुंज बिहारी जी की आरती उनके प्रेम की भावना को व्यक्त करती है |इस आरती के द्वारा भक्त प्रेम ,श्रद्धा और समर्पण की भावना को बढ़ाते हैं |
कुंज बिहारी जी की आरती का महत्त्व :

आरती को “आरार्तिक” और “निरंजन” भी कहा जाता है |ध्यान रहें कि आरती के आरती के दौरान अगर आप मन्त्रों का उच्चारण करते हैं तो यह आपके लिए और भी अच्छा होगा लेकिन अगर न भी करें ,तो शुद्ध मन से दीपक या कपूर के साथ की गई आरती भी आपकी मनोकामना को सिद्ध कर सकती है |
आरती में शंख और बाती का महत्त्व :
जब भी आरती करें उसमें घंटी और शंख का वादन अवश्य शमिल करें . इससे आपके आस-पास वातावरण शुद्ध होता है वही घर की समस्त नकारात्मक उर्जा इन शंख और घंटियों की ध्वनि से बाहार निकल जाती है |और आपकी प्रर्थना बिना किसी बाधा के भगवान तक पहुच जाती है |
दीपों या बतियों की संख्या को लेकर भी ध्यान रखें की यह एक, पांच , या फिर सात के क्रम में ही हो. अगर आप आरती के लिए कपूर का उपयोग कर रहे हो तो उसमे भी यही क्रम होना चाहिए |आरती कुंज बिहारी की
website : https://kalyanseva.com/
आरती के पांच अंग :
आपको पता की आरती के पांच अंग माने गये है – पहला दीपक, दूसरा शुद्ध जल या गंगाजल युक्त शंख , तीसर स्वच्छ वस्त्र , चौथा आम या पीपल के पवित्र पत्ते और पांचवा दंडवत प्रणाम करना|
आरती चाहे प्रात : काल हो या फिर संध्याकालीन , या फिर किसी विशेष पूजा की आरती ही क्यूँ न हो उनमे इन पांच विधियों का नियमानुसार पालान अवश्य ही किया जाना चाहिए |
आरती में शंख के जल का महत्त्व :
ध्यान रहें की शंख में रखे जल को आरती में उपस्थित सभी लोंगो पर छिडकाव अवश्य करें |क्योंकि इससे उन्हें पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है और जीवन की साडी परेशानिया समाप्त हो जाती है |
आरती कुंज बिहारी की : Arti Kunj Bihari Ki Lyrics In Hindi ):

कुंज बिहारी जी की आरती गाने के फायेदे :
- मन की शांति : ब्कुंज बिहारी जी की आरती गाने से मन में शांति की अनुभूति होती है | इसके द्वारा मन की चंचलता कम होती है और मन शांत होता है
- भक्ति की भावना :कुंज बिहारी जी की आरती गाने से भक्ति की भवना में वृद्धि होती है | इसके द्वारा भक्त अपने इष्ट देव की ओर अपनी पूरी भावना और समर्पण दिखा सकता है |
- मनोवैज्ञानिक लाभ : कुंज बिहारी जी की आरती गाने से मनोवैज्ञानिक रूप से भी फयदा मिलता है | इसके द्वारा सतत ध्यान और धारणा बढती है , जिससे मन कम विचलित होता हैंऔर ध्यान केन्द्रित होता है |
- आध्यात्मिक संवाद : कुंज बिहारी जी की आरती गाने से आध्यात्मिक संवाद में वृद्धि होती है | इसके द्वारा भक्त और देवी- देवताओं के बीच संवाद करने की भावना मजबूत होती है , और उनके साथ संवाद कने का अनुभव होता है |
- श्रद्धा का विकास : कुंज बिहारी जी की आरती गाने से श्रद्धा का विकास होता है |
आरती कुंज बिहारी की : (Arti Kunj Bihari Ki Lyrics In Hindi )

आरती कुंज बिहारी की ,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||
आरती कुंज बिहारी की ,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||
गले में बैजंती माला ,
बजावै मुरली मधुर बाला|
श्रवण में कुंडल झलकाला ,
नन्द के आनंद नंदलाला |
गगन सम अंग कांति काली ,
राधिका चमक रही आली |
लतन में ठाढ़े बनमाली ,
भ्रमक सी अलक,
कस्तूरी तिलक ,
चन्द्र सी झलक ,
ललित छवि श्यामा प्यारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||
||आरती कुंज बिहारी …||
कनकमय मोर मुकुट बिलसै ,
देवता दरसन को तरसै |
गगन सों सुमन रासि बरसै |
बजे मुरचंग ,
मधुर मिरदंग ,
ग्वालिन संग ,
अतुल रति गोप कुमारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||
||आरती कुंज बिहारी की …||
जहां ते प्रकट भई गंगा ,
सकल मन हारिणि श्री गंगा |
स्मरण ते होत मोह भंगा ,
बसी शिव सीस ,
जटा के बीच ,
हरै अघ कीच ,
चरण छवि श्री बनवारी की ,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||
||आरती कुंज बिहारी की ..||
चमकती उज्ज्वल तट रेनू ,
बज रही वृन्दावन बेनू |
चहुँ दिसि गोपि ग्वाल धेनु ,
हंसत मृदु मंद,
चाँदनी चन्द ,
कटत भव फंद ,
टेर सुन दीन दुखारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||
|| आरती कुंज बिहारी की ..||
आरती कुंजू बिहारी की ,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||
आरती कुंज बिहारी की ,
|| श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||
हिन्दू धर्म में पूजा का बहुत महत्त्व है और पूजा के बाद आरती करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है | कहा जाता है की आरती के बिना पूजा अधूरी मणि जाती है | पूजा के अंत में पूजा में किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए भगवान् से क्षमा और आरती की जाती है | आरती के बाद ही पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है |जन्माष्टमी में कुंज बिहारी की आरती का बड़ा महत्त्व है | भगवान् श्री कृष्ण के साथ देवी राधा का यह आरती गीत वातावरण को आनंदित करता है | आरती कुंज बिहारी की |
कुंज बिहारी जी की आरती शंख, घंटी, और करतल बजाते परिवार के साथ भक्ति के साथ गयी जाती है |भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी |उन्होंने महाभारत के युद्ध में अर्जुन के सारथी की भूमिका निभाई थी|युद्ध में ही उन्होंने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था | आज पूरी दुनिया गीता के उपदेशों को बहुत ध्यान से पढ़ती और समझती है | कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर, लोग अपने आस-पास के मंदिरों और घरों में श्री कृष्ण की पालकी सजाते है और उनकी विधिवत पूजा और आरती करते है |आरती कुंज बिहारी की |
ये भी पढ़ें :
हनुमान चालीसा हिंदी में लिरिक्स