आरती कुंज बिहारी की : आरती कुंज बिहारी की लिरिक्स हिंदी में : (Arti Kunj Bihari Ki Lyrics): आरती कुंज बिहारी की श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की :

आरती कुंज बिहारी की

आरती कुंज बिहारी की :कुंज बिहारी जी की आरती गाने की महिमा असीम है और इसके गुणगान करने से आनंद ओए समृद्धि की अनुभूति होती है | यह आरती समस्त भक्तों को धार्मिकता, अध्यात्मिकता और सामर्थ्य की अनुभूति कराती है| यहाँ कुछ महत्त्व पूर्ण मान्यताएं है जो कुंज बिहारी जी की आरती की महिमा को व्यक्त करती है.

दिव्य रूप : कुंज बिहारी जी की आरती उनके दिव्य और मोहक रूप की महिमा को प्रकट करते है |इस आरती के द्वारा भक्त उनके सम्पूर्ण रूप का आनंद और भक्ति से मोहित होते हैं |आरती कुंज बिहारी की|

लीलामय विभूति :आरती गाने के द्वारा कुंज बिहारी जी की लीलामय विभूति और अद्भुत कार्यों की महिमा प्रकट होती है |यह आरती उनकी ख़ुशी ,सुख विजय और संचार की भावना को प्रकट करती है |

प्रेम की भावना :कुंज बिहारी जी की आरती उनके प्रेम की भावना को व्यक्त करती है |इस आरती के द्वारा भक्त प्रेम ,श्रद्धा और समर्पण की भावना को बढ़ाते हैं |

कुंज बिहारी जी की आरती का महत्त्व :

आरती कुंज बिहारी की

आरती को “आरार्तिक” और “निरंजन” भी कहा जाता है |ध्यान रहें कि आरती के आरती के दौरान अगर आप मन्त्रों का उच्चारण करते हैं तो यह आपके लिए और भी अच्छा होगा लेकिन अगर न भी करें ,तो शुद्ध मन से दीपक या कपूर के साथ की गई आरती भी आपकी मनोकामना को सिद्ध कर सकती है |

आरती में शंख और बाती का महत्त्व :

जब भी आरती करें उसमें घंटी और शंख का वादन अवश्य शमिल करें . इससे आपके आस-पास वातावरण शुद्ध होता है वही घर की समस्त नकारात्मक उर्जा इन शंख और घंटियों की ध्वनि से बाहार निकल जाती है |और आपकी प्रर्थना बिना किसी बाधा के भगवान तक पहुच जाती है |

दीपों या बतियों की संख्या को लेकर भी ध्यान रखें की यह एक, पांच , या फिर सात के क्रम में ही हो. अगर आप आरती के लिए कपूर का उपयोग कर रहे हो तो उसमे भी यही क्रम होना चाहिए |आरती कुंज बिहारी की

website : https://kalyanseva.com/

आरती के पांच अंग :

आपको पता की आरती के पांच अंग माने गये है – पहला दीपक, दूसरा शुद्ध जल या गंगाजल युक्त शंख , तीसर स्वच्छ वस्त्र , चौथा आम या पीपल के पवित्र पत्ते और पांचवा दंडवत प्रणाम करना|

आरती चाहे प्रात : काल हो या फिर संध्याकालीन , या फिर किसी विशेष पूजा की आरती ही क्यूँ न हो उनमे इन पांच विधियों का नियमानुसार पालान अवश्य ही किया जाना चाहिए |

आरती में शंख के जल का महत्त्व :

ध्यान रहें की शंख में रखे जल को आरती में उपस्थित सभी लोंगो पर छिडकाव अवश्य करें |क्योंकि इससे उन्हें पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है और जीवन की साडी परेशानिया समाप्त हो जाती है |

आरती कुंज बिहारी की : Arti Kunj Bihari Ki Lyrics In Hindi ):

आरती कुंज बिहारी की

कुंज बिहारी जी की आरती गाने के फायेदे :

  • मन की शांति : ब्कुंज बिहारी जी की आरती गाने से मन में शांति की अनुभूति होती है | इसके द्वारा मन की चंचलता कम होती है और मन शांत होता है
  • भक्ति की भावना :कुंज बिहारी जी की आरती गाने से भक्ति की भवना में वृद्धि होती है | इसके द्वारा भक्त अपने इष्ट देव की ओर अपनी पूरी भावना और समर्पण दिखा सकता है |
  • मनोवैज्ञानिक लाभ : कुंज बिहारी जी की आरती गाने से मनोवैज्ञानिक रूप से भी फयदा मिलता है | इसके द्वारा सतत ध्यान और धारणा बढती है , जिससे मन कम विचलित होता हैंऔर ध्यान केन्द्रित होता है |
  • आध्यात्मिक संवाद : कुंज बिहारी जी की आरती गाने से आध्यात्मिक संवाद में वृद्धि होती है | इसके द्वारा भक्त और देवी- देवताओं के बीच संवाद करने की भावना मजबूत होती है , और उनके साथ संवाद कने का अनुभव होता है |
  • श्रद्धा का विकास : कुंज बिहारी जी की आरती गाने से श्रद्धा का विकास होता है |

आरती कुंज बिहारी की : (Arti Kunj Bihari Ki Lyrics In Hindi )

आरती कुंज बिहारी की

आरती कुंज बिहारी की ,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||

आरती कुंज बिहारी की ,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||

गले में बैजंती माला ,

बजावै मुरली मधुर बाला|

श्रवण में कुंडल झलकाला ,

नन्द के आनंद नंदलाला |
गगन सम अंग कांति काली ,

राधिका चमक रही आली |

लतन में ठाढ़े बनमाली ,

भ्रमक सी अलक,

कस्तूरी तिलक ,

चन्द्र सी झलक ,

ललित छवि श्यामा प्यारी की,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||

||आरती कुंज बिहारी …||

कनकमय मोर मुकुट बिलसै ,

देवता दरसन को तरसै |

गगन सों सुमन रासि बरसै |

बजे मुरचंग ,

मधुर मिरदंग ,

ग्वालिन संग ,

अतुल रति गोप कुमारी की,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||

||आरती कुंज बिहारी की …||

जहां ते प्रकट भई गंगा ,

सकल मन हारिणि श्री गंगा |

स्मरण ते होत मोह भंगा ,

बसी शिव सीस ,

जटा के बीच ,

हरै अघ कीच ,

चरण छवि श्री बनवारी की ,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||

||आरती कुंज बिहारी की ..||

चमकती उज्ज्वल तट रेनू ,

बज रही वृन्दावन बेनू |

चहुँ दिसि गोपि ग्वाल धेनु ,

हंसत मृदु मंद,

चाँदनी चन्द ,

कटत भव फंद ,

टेर सुन दीन दुखारी की,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||

|| आरती कुंज बिहारी की ..||

आरती कुंजू बिहारी की ,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||

आरती कुंज बिहारी की ,

|| श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ||

हिन्दू धर्म में पूजा का बहुत महत्त्व है और पूजा के बाद आरती करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है | कहा जाता है की आरती के बिना पूजा अधूरी मणि जाती है | पूजा के अंत में पूजा में किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए भगवान् से क्षमा और आरती की जाती है | आरती के बाद ही पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है |जन्माष्टमी में कुंज बिहारी की आरती का बड़ा महत्त्व है | भगवान् श्री कृष्ण के साथ देवी राधा का यह आरती गीत वातावरण को आनंदित करता है | आरती कुंज बिहारी की |

कुंज बिहारी जी की आरती शंख, घंटी, और करतल बजाते परिवार के साथ भक्ति के साथ गयी जाती है |भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी |उन्होंने महाभारत के युद्ध में अर्जुन के सारथी की भूमिका निभाई थी|युद्ध में ही उन्होंने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था | आज पूरी दुनिया गीता के उपदेशों को बहुत ध्यान से पढ़ती और समझती है | कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर, लोग अपने आस-पास के मंदिरों और घरों में श्री कृष्ण की पालकी सजाते है और उनकी विधिवत पूजा और आरती करते है |आरती कुंज बिहारी की |

ये भी पढ़ें :

कमल का फूल किसका प्रतीक है

शारदीय नवरात्रि 2023

माँ शैल पुत्री

गुरुवार व्रत कथा

श्री राम स्तुति

हनुमान चालीसा हिंदी में लिरिक्स

श्री जगदीश जी की आरती

लक्ष्मी जी की आरती हिंदी में

श्री गणेश आरती

शिव जी की आरती

प्रदोष व्रत लिस्ट 2023

नवजात शिशु की मालिश कैसे करें

गोदान उपन्यास किसकी रचना है

शाम को शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए या नही

Leave a comment